जम्मू: पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की बढती घटनाओं पर चिंता जताते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने की अपील की.
उमर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री पाकिस्तानी अधिकारियों से बात करें और उनसे कहें कि संघर्ष विराम का उल्लघंन अच्छी बात नहीं है.’’ पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू सीमा पर बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने से जुडे सवालों के जवाब में उमर ने कहा, ‘‘मोदी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अच्छे रिश्ते हैं और वे ट्विटर बात संवाद भी करते हैं. उन्हें यह संदेश देना चाहिए कि संघर्ष विराम का उल्लंघन अच्छी बात नहीं है.’’
चीन की तरफ इशारा करते हुए उमर ने कहा, ‘‘हम अभी चीन को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि वह अब हमें नुकसान नहीं पहुंचाता. पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन किया जाना हमारे लिए गंभीर चिंता की बात है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी के कारण जानमाल का नुकसान होता है.
इस बीच, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर चिंता जताई. आजाद ने कहा, ‘‘पिछले तीन-चार दिनों से अरनिया और जम्मू के अन्य इलाकों में हुई फायरिंग चिंता का विषय है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पर याद रखिए कि लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले पर संप्रग सरकार पर कमजोर होने का आरोप लगाया था.’’ आजाद ने कहा, ‘‘घुसपैठ की कई कोशिशें करने वाले चीन को छोडिए. मोदी सरकार के पिछले दो महीनों के दौरान पाक ने 25 दफा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. लोग मारे जा रहे हैं. मवेशियों और संपत्तियों को नुकसान हो रहा है. यह वक्त भाजपा के जवाब देने का है.’’