बेल्लारी(कर्नाटक) जिले के मल्लपुरा गांव में 86 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपनी बहू के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.पुलिस के मुताबिक यह घटना तीन महीने पहले की है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुसर ने मामले का खुलासा नहीं करने की धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में सास और देवर का भी नाम लिया है और उन पर आरोप लगाया कि उन्होने आरोपी के साथ सांठ गांठ मामले को दबाने में मदद की है. पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके पति ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली.