सलेम: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए बुधवार को यहां एक अस्पताल में 10 बच्चों समेत कुछ लोगों को सोने की 22 अंगूठियां बांटी.
करुणानिधि का जन्मदिन तीन जून को होता है जिसे मनाने के लिए द्रमुक ने मोहन कुमारमंगलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंगूठियां बांटी.
इसके अलावा द्रमुक कार्यकर्ताओं ने जिले में कई स्थानों पर रक्तदान किया.