नयी दिल्लीः एनडीए सरकार देश में जल्द एक समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में है. आज संसद में भी इस मामले में चर्चा उठी. संसद में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बारे में सभी से विचार-विमर्श किया जा रहा है. विचार-विमर्श के बाद इसमें कोई ठोस निर्णय लिये जाने की संभावना है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में है. शिवसेना ने भी इसका समर्थन किया है. उसने कहा कि देश में एक समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए यह देश हित में है. बीजेपी के घोषणा पत्र में भी एक समान नागरिक संहिता का उल्लेख किया गया है.
गौरतलब है कि यूपीए सरकार इसका विरोध करती रही है. वह नहीं चाहती है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू हो. कांग्रेस का मानना है कि इससे अल्पसंख्यकों के हितों की अवहेलना होगी.