नयी दिल्ली : आरएसएस नेता राम माधव कल नये पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में औपचारिक रुप से शामिल हुए. आरएसएस में मीडिया एवं जनसंपर्क विभाग के प्रभारी रहे माधव को संघ ने भाजपा में प्रतिनियुक्ति पर भेजा.
आरएसएस ने अपने प्रचारक शिव प्रकाश को भी भाजपा में भेजा है. प्रकाश उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में आरएसएस मामलों की देखरेख कर रहे थे.
इन दोनों नेताओं को शाह के नेतृत्व वाले भाजपा संगठन में प्रमुख जगह मिलने की संभावना है.संघ समय समय पर अपने नेताओं को भाजपा में प्रतिनियुक्ति पर भेजता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं.