23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा के खुर्दा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

भुवनेश्वर : ओड़िशा के खुर्दा शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भगवा पार्टी ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान खुर्दा जोन-9 के भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगुली जेना के रूप में हुई है. घटना रविवार की आधी रात को […]

भुवनेश्वर : ओड़िशा के खुर्दा शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भगवा पार्टी ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान खुर्दा जोन-9 के भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगुली जेना के रूप में हुई है.

घटना रविवार की आधी रात को हुई, जब जेना खुर्दा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार कालू चरण खांडयात के मकान के नजदीक खड़े थे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आये बदमाशों ने चार गोलियां चलायीं, जिसमें दो गोली जेना को लगीं.

उन्हें खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शहर को फौरन सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. हमलावरों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गये. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

इस बीच, भाजपा की जिला इकाई ने हत्या के खिलाफ सोमवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुर्दा में बंद का आह्वान किया है. हत्या की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से लोकतंत्र में विश्वास और शांति बनाये रखने की अपील की है.

प्रधान ने कहा, ‘लोग आगामी चुनाव में ‘बैलेट’ के जरिये ‘बुलेट’ का जवाब देंगे.’ ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी भाजपा नेता की हत्या की निंदा की और निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे.

पटनायक ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ खुर्दा विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार जीतू मित्रा ने कहा, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं. मेरे 40 साल के लंबे राजनीतिक कैरियर में यह पहली बार है कि खुर्दा में किसी नेता की हत्या की गयी.’

भुवनेश्वर लोकसभा सीट के तहत आने वाले खुर्दा विधानसभा क्षेत्र में मतदान 23 अप्रैल को होगा. ओड़िशा में संसदीय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें