Advertisement
हरियाणा में 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी
हिसार : हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में डेढ़ साल का बच्चा गिर गया. उसे बाहर निकालने के लिए बृहस्पतिार की देर रात तक अभियान जारी रहा। बच्चा बुधवार को बोरवेल में गिरा था. अधिकारियों ने बताया कि सेना के विशेषज्ञों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के […]
हिसार : हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में डेढ़ साल का बच्चा गिर गया. उसे बाहर निकालने के लिए बृहस्पतिार की देर रात तक अभियान जारी रहा। बच्चा बुधवार को बोरवेल में गिरा था.
अधिकारियों ने बताया कि सेना के विशेषज्ञों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों की एक टीम असैन्य और पुलिस अधिकारियों के बचाव अभियान में मदद कर रही है जो 24 घंटे से जारी है.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानंतर बोरवेल खोदना शुरू कर दिया है. प्रशासन की योजना दोनों बोरवेल के बीच सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की है.
बोरवेल में नाइट विज़न कैमरा डाला गया है. इसके जरिए बच्चे की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चे की पहचान नदीम के तौर पर हुई है और वह कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी अचानक से बोरवेल में गिर पड़ा. बच्चे के पिता मजदूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement