नयी दिल्ली:पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर से कई पार्टियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बीजेपी से दो-दो हाथ करने के मूड में दिख रहे हैं. उमर को पूरा यकीन है कि बीजेपी राज्य में कभी भी बहुमत नहीं ला पायेगी. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि यदि बीजेपी को राज्य में बहुमत मिल जायेगा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
उमर ने डोडा जिले में संवाददाताओं से कहा, जिस दिन भाजपा को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा चुनाव) में बहुमत मिला, मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लूंगा… उन्होंने यह बात भाजपा के राज्यसभा चुनाव में 44 से अधिक सीटें प्राप्त करने के मिशन के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कही.राज्य में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने की उम्मीद है.
उमर ने कहा, मैं वह दिन नहीं देखना चाहता, न ही वह दिन भविष्य में आएगा. विधानसभा चुनाव सहयोगी कांग्रेस के बिना लड़ने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा, अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है. लेकिन सच यह है कि दोनों ही पार्टियों में यह आवाज उठ रही है कि चुनाव अलग-अलग लड़ें जाएं.