नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय रेल की कायाकल्प करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है. देश में बुलेट ट्रेन की योजना को साकार रूप देने की ओर मोदी सरकार ने कदम बढ़ा लिया है. आज दिल्ली से आगरा के बीच सेमी बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. हाईस्पीड ट्रेन दिल्ली से आगरा के लिए रवाना हो गयी है.
160 किमी की रफ्तार से चलने वाली सेमी बुलेट मात्र 92 मिनट में दिल्ली-आगरा की दूरी करेगी. ट्रेन का ट्रायल सुबह 11:15 बजे शुरू किया गया. सरकार ने पहले आगरा से दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा और अब दिल्ली चंडीगढ़ और दिल्ली कानपुर रूट पर स्पीडी ट्रेन चलाने की ओर काम शुरू कर दी गयी है.
* सेमी बुलेट में क्या है खास
देश में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली पहली सेमी बुलेट ट्रेन में कुल 18 बोगियां होंगी. जिसमें 10 एसी बोगी बनाये गये हैं. इसकी रफ्तार 160 किमी होगी, जो की देश में चलने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार से अधिक. दिल्ली से आगरा जाने में इस ट्रेन को मात्र 90 मिनट का समय लगेगा.
* चंडीगढ़ और कानपुर के बीच 110 की रफ्तार से चल रही हैं ट्रेनें
चंडीगढ़ और कानपुर के बीच अभी फिलहाल 110 किमी की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं. लेकिन इन रूटों में अभी 130 किमी की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है. एक साल बाद इन रूटों पर 160 किमी की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की योजना बनायी जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस रूट पर अब बहुत मामूली कार्य ही बचा हुआ है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.