इलाहाबाद: लोकसभा चुनाव में वाराणसी में कांग्रेस के टिकट पर हारने वाले अजय राय ने इस संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने अपने हलफनामे में अपनी पत्नी जसोदाबेन के पेन कार्ड के ब्यौरे और आय के कॉलम खाली छोडे हैं जो उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के खिलाफ हैं.
राय ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार प्रचार पर 70 लाख रुपये से अधिक खर्च ना करे जबकि मोदी के चुनाव प्रचार पर करोडों रुपये खर्च किये गए. उन्होंने दावा किया कि चुनावी बंदोबस्त का जायजा लेने भाजपा के कई नेता वाराणसी के लक्जरी होटलों में कई दिन रहे.