ढाका : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपनी तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के अंत में दिल्ली रवाना होने से पहले बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन इरशाद की पत्नी एवं विपक्षी जातीय पार्टी की नेता रौशन इरशाद से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 45 मिनट चली. इसमें दोनों नेताओं के बीच एकांत में हुई बातचीत भी शामिल है.
इरशाद ने ऐतिहासिक संसद भवन में सुषमा का स्वागत किया और फिर दोनों ने बातचीत की. जातिय संसद भबन का निर्माण 1961 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान ने पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान दोनों की संघीय विधायिका के लिए स्थाई इमारत के रुप में शुरु कराया था. बाद में पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया.
लेकिन इस इमारत का निर्माण 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बाद जनवरी 1982 में पूरा हो पाया था. एक महीने पहले विदेश मंत्री के रुप में कार्यभार संभालने के बाद सुषमा ने बांग्लादेश को अपनी पहली यात्रा के गंतव्य के रुप में चुना. उन्होंने लोकतंत्र में विपक्ष द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका का महत्व दर्शाने के लिए अपनी यात्र के दौरान विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की.