नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने गेल की उपभोक्ताओं को गैस पहुंचाने वाली पाइपलाईन में आग लगने के बाद आंध्र प्रदेश जिले के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित दो गैस क्षेत्र के कुछ कुएं को बंद कर दिया है.
सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड की पाइपलाईन में 5 बजकर 30 मिनट पर आग लगी. इस पाइपलाईन के जरिए आंध्र प्रदेश में विजयवाडा के पास स्थित लैंको की कोंडापल्ली बिजली संयंत्र को गैस की आपूर्ति होती है. विस्फोट के साथ लगी आग में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई.
गेल ने इस घटना के बाद हाल में बनी 18 इंच की पाइपलाईन को बंद कर दिया है. ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ ने कहा पाइपलाईन के जरिए हमारे क्षेत्र से उपभोक्ताओं के गैस की आपूर्ति की जाती है. स्वाभाविक है कि यदि पाइपलाईन नहीं काम कर रही तो हमें कुछ कुएं बंद करने होंगे.
उन्होंने कहा कि उत्पादन पर बहुत अधिक असर नहीं होगा. ओएनजीसी के निदेशक (तटवर्ती परिचालन) अशोक वर्मा ने कहा कि आग ओएनजीसी के अमलापुरम मंडल के तटिपाका रिफाइनरी से कुछ सौ मीटर की दूरी पर लगी.