22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चह्वाण और गोगोई पर फैसला शीघ्र

कांग्रेस शासित राज्यों में बदलेगा नेतृत्व नयी दिल्ली : कांग्रेस शासित कुछ राज्यों में नेतृत्व में बदलाव की संभावनाओं के बीच पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. लोकसभा चुनावों में मिली भारी पराजय के बाद पार्टी व्यापक फेरबदल की तैयारी में है. माना जा रहा है […]

कांग्रेस शासित राज्यों में बदलेगा नेतृत्व

नयी दिल्ली : कांग्रेस शासित कुछ राज्यों में नेतृत्व में बदलाव की संभावनाओं के बीच पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. लोकसभा चुनावों में मिली भारी पराजय के बाद पार्टी व्यापक फेरबदल की तैयारी में है. माना जा रहा है कि संगठन में भी व्यापक फेरबदल होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने जहां देर शाम में सोनिया से मुलाकात की.

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दिन में मुलाकात की. चह्वाण ने इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी व कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से मुलाकात की थी. चर्चा है कि असम में सबसे पहले नेतृत्व परिवर्तन होगा, उसके बाद महाराष्ट्र में. हरियाणाके मामले में फिलहाल स्थिति स्पष्टनहीं है.

नफा-नुकसान पर चर्चा : असम में विधानसभा चुनाव 2016 में होने हैं, जबकि हरियाणा और महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में पार्टी में दिन भर विचार विमर्श का दौर तेज रहा. पार्टी नेताओं ने कुछ राज्यों में विरोधी मूड को नाकाम करने और अन्य जगहों पर किसी तरह की टूट से पार्टी को बचाने के लिए मुख्यमंत्रियों को बदलने के नफा-नुकसान पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें