नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बदले जाने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. यही नहीं महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं.
खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को हटाने या पद पर बनाये रखने का फैसला सोमवार को लिया जा सकता है. इस बीच यह भी चर्चा है कि महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को बनाया जा सकता है. पृथ्वीराज चव्हाण से भी पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर गाज गिर सकती है. अगले चार दिनों में उन्हें मुख्यमंत्री बनाये रखने या हटाने पर कांग्रेस फैसला कर सकती है. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी बदलने की चर्चा है.
शिंदे को अमेरिका से बुलाया
सूत्रों के मुताबिक पार्टी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को राज्य की कमान सौंप सकती है. अमेरिका में इलाज करा रहे सुशील कुमार शिंदे को जल्द वापस आने के लिए कहा गया है. कांग्रेस अक्तूबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता में बदलाव करना चाहती है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चहाण के बाद सीएम बनने की लाइन में शिंदे के अलावा राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरट और कृषि मंत्री राधाकृष्णन विखे पाटील भी हैं.