23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी सबरीमाला विवाद की भेंट चढ़ा केरल विधानसभा सत्र, अध्यक्ष के सामने काला बैनर लेकर विपक्ष का हंगामा

तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने सबरीमाला विवाद पर चर्चा की मांग करते हुए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचायी. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के विधायक खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन से प्रश्नकाल स्थगित करने का अनुरोध करने लगे. कुछ विपक्षी […]

तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने सबरीमाला विवाद पर चर्चा की मांग करते हुए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचायी. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के विधायक खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन से प्रश्नकाल स्थगित करने का अनुरोध करने लगे. कुछ विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने काला बैनर लेकर पहुंचे, जिन पर "सबरीमला में लगी निषेधाज्ञा और पाबंदियां हटाओ" का नारा लिखा था. विधायकों ने इस दौरान "सबरीमला बचाओ" के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ेंः केरल सरकार ने हाईकोर्ट से कहा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को दो दिन मिलेगी अलग से दर्शन की अनुमति

नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीतला ने विधानसभा अध्यक्ष से सबरीमला में सुविधाओं की कमी और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को लेकर स्थगन प्रस्ताव के संबंध में उनके नोटिस को मंजूर करने की मांग की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने कहा कि प्रश्नकाल जनता से जुड़े मु्द्दों पर चर्चा के लिए होता है और इसे स्थगित करना आम जनता को चुनौती देना होगा.

श्रीरामकृष्णन ने कहा कि सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं का प्रवेश एक अहम मुद्दा है, लेकिन अकेले इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जा सकती. इसके बाद भी नारेबाजी बंद नहीं होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें