नयी दिल्ली : कांग्रेस सचिव संजय निरुपम ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ते, तो वह भी बुरी तरह हार जाते. उनके इस बयान से कांग्रेस में विवाद पैदा हो सकता है. मुम्बई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाने वाले निरुपम ने संवाददाताओं से कहा कि जनकल्याण के लिए कांग्रेस द्वारा लिए गए कई निर्णयों के बावजूद उसकी अगुवाई वाले संप्रग के खिलाफ भयंकर सत्ताविरोधी लहर प्रभावी रही.
उन्होंने कहा, हम दस साल से सरकार में थे और कई कारकों से कांग्रेस के खिलाफ लोगों में गुस्सा था. उन्होंने कहा, कांग्रेस के विरुद्ध ऐसी प्रबल भावना थी कि यदि नरेंद्र मोदी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते तो वह भी बुरी तरह हार जाते. हालांकि निरुपम ने इस बात पर बल दिया कि लोकसभा चुनाव जैसे नतीजे महाराष्ट्र जैसे राज्य में फिर नहीं आएंगे जहां इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं.
हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गयी. निरुपम ने कहा, यह चुनाव भिन्न था. (संप्रग के) दस साल के दौरान कुछ ऐसे निर्णय लिए गए जिसके कारण लोगों में नाराजगी थी. महंगाई और भ्रष्टाचार भी मुद्दे थे जिसे भाजपा ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. लेकिन हर चुनाव एक सीख होती है.