25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे : नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को जनता ने चुना देश का प्रमुख व्यक्ति, प्राथमिकताओं की सूची में महिलाएं

प्रशांत किशोर की कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) ने एक अॅानलाइन सर्वे किया था जिसमें देश की राजनीति से जुड़ी कई बातें सामने आयीं हैं. इस सर्वे 57 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और देश के प्रमुख दो लोगों नाम चिह्नित किया, जिन्हें जनता के एजेंडे को अपनाने और अमल में लाने […]

प्रशांत किशोर की कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) ने एक अॅानलाइन सर्वे किया था जिसमें देश की राजनीति से जुड़ी कई बातें सामने आयीं हैं. इस सर्वे 57 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और देश के प्रमुख दो लोगों नाम चिह्नित किया, जिन्हें जनता के एजेंडे को अपनाने और अमल में लाने योग्य माना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम इस सर्वे में सामने आया है.एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहां 48 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी को 11.2 लोगों ने अपना पसंदीदा बताया है. इस सर्वे में देश की 10 प्राथमिकताओं की सूची भी जारी की गयी है जिनमें शामिल हैं-

महिलाएं: महिलाओं का सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण इस आधार पर सुनिश्चित करना कि पुरुष और महिला समान अधिकार वाले सहभागी हैं.

किसान: किसानों के हितों की रक्षा करना और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उनका शोषण किए बिना आत्मनिर्भर बनने में उनकी सहायता करना.

आर्थिक समानता: संपोषणीय वृद्धि एवं विकास सुनिश्चित करना, आर्थिक असमानता को कम करना तथा मानवीय दृष्टिकोण के साथ समान विकास को प्रोत्साहित करना.

विद्यार्थी: युवाओं के लिए एक ऐसा वातावरण विकसित करना जिसमें वो राष्ट्र निर्माण में अर्थपूर्ण भागीदारी एवं निरंतर प्रभावी योगदान दे सकें.

आरोग्य के नियमों की शिक्षा: नागरिकों में स्वयं और समाज हेतु स्वच्छ जल, भोजन एवं शुद्ध वायु की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें ज्ञान एवं व्यवहार के माध्यम से सशक्त करना

सांप्रदायिक एकता: अन्य समुदाय एवं मत के लोगों से व्यक्तिगत मित्रता एवं परस्पर सम्मान पर आधारित राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र को सुनिश्चित करना.

प्रान्तीय भाषाएं: नागरिकों की समझ एवं प्रभावी संवाद की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारतीय भाषाओं के प्रयोग को प्रोत्साहित करना।

नयी या प्रारंभिक शिक्षा: बच्चों को ‘आदर्श नागरिक’ बनाना एवं उन्हें भारतीय संस्कृति तथा उसकी वास्तविकताओं पर आधारित शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाना.

ग्राम्य स्वच्छता: मानवीय निवास स्थलों को “स्वच्छता के मॉडल” के रूप में विकसित कर सफाई की भावना को मजबूत करना एवं खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना.

प्रौढ़ शिक्षा: अज्ञानता दूर करने, वैश्विक नजरिए का दायरा बढ़ाने और रोजगार क्षमताओं को बढ़ाने वाले कौशल अर्जित करने के लक्ष्य से सतत शिक्षा का समर्थन करना.

सर्वे में देश के प्रमुख मुख्यमंत्रियों में अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी, नवीन पटनायक और नीतीश कुमार का नाम शामिल है. इसके अलावा, लोगों ने 10 ऐसे गैर-राजनीतिक लोगों को नामांकित किया, जिन्हें वे सक्रिय राजनीति में देखना चाहेंगे, उनके नाम हैं:- अक्षय कुमार, अन्ना हजारे, आमिर खान, एमएस धौनी,कैलाश सत्यार्थी, बाबा रामदेव, रघुराम राजन, रतन टाटा, रवीश कुमार और सौरव गांगुली.

महात्मा गांधीजी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) ने नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) लॉन्च किया है. NAF देश के नागरिकों को 4 कार्य-बिन्दुओं के लिए एकजुट करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य 1. सोच को आगे बढ़ाना 2. एजेंडा तय करना 3. नेता चुनना 4. राष्ट्र के लिए अभियान करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें