12 November Top News: Exit Poll पोल का दावा- बिहार में फिर से नीतीशे कुमार…दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA के हाथ, एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबरें

12 November Top News: बिहार में आखिरी चरण के मतदान संपन्न होने के बाद Exit Poll के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. जिसमें एनडीए को भारी बहुमत का दावा किया गया, जबकि महागठबंधन को नंबर दो बताया. इधर दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपी गई है. देश-दुनिया की टॉप 20 खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 12, 2025 9:58 AM

1. Exit Poll बोले- बिहार में फिर नीतीशे कुमार, 15 में से 14 पोल में एनडीए को बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 15 एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एक को छोड़कर सभी ने कहा है कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी. उनकी पार्टी जदयू और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन वाले एनडीए को एग्जिट पोल में 133 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Bihar Exit Poll 2025 : सीमांचल में एनडीए-महागठबंधन में जबरदस्त टक्कर, भोजपुर, मगध और मिथिलांचल में CM नीतीश और PM मोदी का जादू

मैटराइज आईएएनएस के सर्वे में एक बार बिहार में फिर से नीतीश कुमार के सरकार की वापसी का संकेत है. हालांकि सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल, शनिदेव बढ़ायेंगे तेजस्वी का ‘तेज’! किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है सीएम?

बिहार ही नहीं देश के जाने-माने ज्योतिषी राजनाथ झा ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के लिए विशेष रूप से जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली का ग्रह और गोचर के आधार पर गहन अध्ययन किया. आइए जानते हैं किसकी कुंडली में राजयोग है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Delhi Car Blast: आत्मघाती हमला नहीं था दिल्ली कार ब्लास्ट, बहुत बड़ा खतरा टला

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार धमाका कोई आत्मघाती हमला नहीं था, बल्कि संदिग्ध ने घबराहट में विस्फोट किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. Shakeel Ahmad: बिहार चुनाव की काउंटिंग से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, शकील अहमद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लिखा भावुक पत्र

बिहार में मतगणना से पहले कांग्रेस पार्टी को जोर का झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक शकील अहमद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैृ. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने एक पत्र के जरिए अपना इस्तीफा दिया है. बिहार में कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Delhi Car Blast: 12 नवंबर को भी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा कारणों से लिया गया बड़ा फैसला

सुरक्षा कारणों से 12 नवंबर को बुधवार के दिन भी लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया गया है. सोमवार की शाम इसी स्टेशन के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

7. Delhi Blast Updates: एनआईए करेगी दिल्ली धमाके की जांच, गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपा गया है. वहीं, लाल किला के पास हुए विस्फोट को लेकर दिल्ली पुलिस ने यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Amit Shah on Delhi Blast: ‘दिल्ली धमाके के गुनहगारों को मिलेगी कड़ी सजा’, अमित शाह ने दिया दोषियों की तलाश का आदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली विस्फोट मामले में संलिप्त प्रत्येक दोषी की तलाश करें. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में संलिप्त सभी लोगों को सुरक्षा एजेंसियों के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है. 20 लोग घायल हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Bihar Exit Poll 2025: नीतीश या तेजस्वी? जानिए एग्जिट पोल में कौन बन रहा बिहार का मुख्यमंत्री

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी होने के बाद अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. शुरुआती सर्वे नतीजे बता रहे हैं कि एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA सत्ता में लौट सकती है, जबकि तेजस्वी यादव की महागठबंधन उम्मीदें कमजोर पड़ती दिख रही हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Bihar Exit Poll 2025 : सीमांचल में एनडीए-महागठबंधन में जबरदस्त टक्कर, भोजपुर, मगध और मिथिलांचल में CM नीतीश और PM मोदी का जादू

Bihar Exit Poll 2025 : मैटराइज आईएएनएस के सर्वे में एक बार बिहार में फिर से नीतीश कुमार के सरकार की वापसी का संकेत है. हालांकि सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Ghatshila By Election: घाटशिला में बंपर वोटिंग, 74.63 फीसदी मतदान, BJP-JMM ने किया जीत का दावा

झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा और CCTV निगरानी के बीच 74.63% बंपर मतदान दर्ज किया गया. सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिलीं और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ. मतदान के बाद झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और जेएमएम दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. Dharmendra Health Update: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की झूठी मौत की खबरों को बताया गलत, गुस्से में कहा- जो कुछ हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. उनकी सेहत को लेकर फैंस चिंतित हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी मौत की फर्जी खबरें तेजी से फैलने लगीं, लेकिन ये सभी खबरें गलत हैं. धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने पोस्ट करके बताया कि उनके पिता ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं हेमा मालिनी ने भी इन फेक रिपोर्ट्स पर नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर लिखा कि किसी के ठीक होने के दौरान ऐसी झूठी खबरें फैलाना गैर-जिम्मेदाराना और अनुचित है. उन्होंने सभी से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. Jeetendra Health Update: धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के बाद, दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के स्वास्थ्य पर आया बड़ा अपडेट, बेटे तुषार कपूर ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र 10 नवंबर को जरीन खान की प्रार्थना सभा में पहुंचे, जहां प्रवेश करते समय उनका संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़े. मौके पर मौजूद स्टाफ और मीडिया ने तुरंत उन्हें संभाल लिया. जीतेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी. अब अगले दिन, उनके बेटे तुषार कपूर ने स्वास्थ्य अपडेट देते हुए बताया कि जीतेंद्र पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें सिर्फ हल्की चोट आई थी, इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी के दौरान आया UPSC रिजल्ट, आस्था 21 की उम्र में बन गईं IAS

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं. वहीं, एक नाम आस्था सिंह का सामने आता है. इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 61 से क्रैक करने वाली आस्था सिंह का नाम सबसे कम उम्र की IAS ऑफिसर बनने की लिस्ट में शामिल हो गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. आरबीआई की तरफ से इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट- opportunities.rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Apple और Issey Miyake का जादू! iPhone Pocket बना टेक और फैशन का कमाल

Apple ने Issey Miyake के साथ मिलकर नया iPhone Pocket लॉन्च किया है. यह 3D Knitted Textile Sleeve फैशन और टेक का अनोखा मेल है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. ऐपल के इस आईफोन का मंदा हुआ धंधा, अब आराम से नया मॉडल पेश करेगी कंपनी

iPhone Air 2: ऐपल ने आईफोन एयर 2 की लॉन्चिंग टाल दी है. कमजोर बिक्री और कम मांग के चलते कंपनी अब नया मॉडल 2027 में पेश करेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. Yamaha XSR155: Classic Look के साथ Modern Power, ₹1.50 Lakh में लॉन्च हुई ये Retro Bike

Yamaha ने नयी XSR155 बाइक ₹1.50 Lakh में लॉन्च की है. Retro डिजाइन, 155cc VVA इंजन और Dual-ABS के साथ आती है ये मॉडर्न क्लासिक बाइक. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले ईडन गार्डन्स के पास कड़ी सुरक्षा, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट

दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स और टीम होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका टीमें शहर में मौजूद हैं और पूरे सफर के दौरान कड़ी सुरक्षा में रहेंगी. पुलिस और CAB मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि टेस्ट मैच सुरक्षित माहौल में हो सके. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद की बौखलाहट है दिल्ली ब्लास्ट ? पद और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग कर थे डॉक्टर आतंकी!

देश की राजधानी दिल्ली जब सोमवार शाम को अचानक दहली, तो 9 लोगों की सांसें थम गईं. बेकसूर लोग इस ब्लास्ट के शिकार बन गए. जिस अंदाज में और जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ, उससे अंदेशा होता है कि यह आतंकवादी हरकत ही है. सरकार की ओर से यह कहा गया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बैठकों का दौर जारी है और नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.