मुंबई : फेसबुक पर शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे के बारे में कथित रुप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की है.
शिव सेना प्रमुख ने कहा ‘‘गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमसे बात की है और हमें इस कृत्य के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.’’ ठाकरे ने एक बयान में कहा कि शिवाजी महाराज और दिवंगत बाल ठाकरे की तस्वीरों के साथ की गयी छेडछाड को लेकर प्रतिक्रिया हुई.