22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo : कैथोलिक चर्च की गोपनीयता को दरकिनार कर वेटिकन की नन ने कहा, पादरी ने किया मेरा यौन शोषण

दुनिया भर में यौन शोषण के खिलाफ एकजुट होकर महिलाओं ने #MeToo कैंपेन चलाया था, अब इस अभियान का हिस्सा ऐसी महिलाएं बन रही हैं जिनकी मुखरता से पूरी दुनिया चौंक गयी हैं. जी हां यहां बात हो रही है पवित्र वेटिकन सिटी की सिस्टर्स की. वेटिकन सिटी की कुछ नन सामने आयी हैं और […]

दुनिया भर में यौन शोषण के खिलाफ एकजुट होकर महिलाओं ने #MeToo कैंपेन चलाया था, अब इस अभियान का हिस्सा ऐसी महिलाएं बन रही हैं जिनकी मुखरता से पूरी दुनिया चौंक गयी हैं. जी हां यहां बात हो रही है पवित्र वेटिकन सिटी की सिस्टर्स की. वेटिकन सिटी की कुछ नन सामने आयी हैं और कैथोलिक चर्च की गोपनीयता को किनारे करते हुए बता रही हैं कि किस प्रकार एक पादरी ने उनका यौन शोषण किया था.

नन ने बताया कि घटना 20 साल पहले की है उस वक्त वे डर और शर्म के कारण कुछ नहीं कह पायीं थीं लेकिन अब वे चुप नहीं रहेंगी. उन्होंने असोसिएटेड प्रेस को अपने साथ हुए दुर्व्यहार की पूरी जानकारी दी. उन्होंने चिली में आयोजित एक धार्मिक सभा के दौरान अपनी आपबीती सुनायी और कहा कि उनके साथ अन्याय करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और एशिया में ननों के यौन शोषण की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे यह बात साफ होती है कि यह एक वैश्विक समस्या है. चर्च में फादर, ब्रदर और सिस्टर्स की जो हेरारकी है उसमें नन (सिस्टर) निचले पायदान पर हैं, जिसके कारण उन्हें पुरुषों के अधीन काम करना पड़ता है और यह उनके शोषण की सबसे बड़ी वजह है.

पिछले दिनों भारत के केरल में भी ननों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था, जिसमें कंफेशन के बाद पादरियों ने सिस्टर्स को ब्लैकमेल किया और उनका यौन शोषण किया था. भारत में हुई घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने कंफेशन की प्रथा को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है, हालांकि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने गिरिजाघरों में कंफेशन की प्रथा को प्रतिबंधित करने संबंधी इस अनुशंसा का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह प्रथा ईसाई धर्म का अभिन्न हिस्सा है और इसमें दखल नहीं दिया जाना चाहिए. दरअसल, महिला आयोग का कहना है कि उसने गिरिजाघरों में कन्फेशन की प्रथा पर रोक लगाने की अनुशंसा की है क्योंकि इससे महिलाओं को ब्लैकमेल किए जाने की आशंका रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें