नयी दिल्ली:कालेधन तथा विदेशों में भारतीयों द्वारा जमा कराये गये ‘बेहिसाब’ धन की विशेष जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) की बैठक अब दो जून को होगी. पहले यह बैठक चार जून को होनी थी.
अधिकारियों ने बताया कि वित्त मंत्रलय के तहत राजस्व विभाग ने बैठक की नयी तारीख तय की है. एसआइटी के चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एमबी शाह और वाइस चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) अरिजीत पसायत की अनुमति हासिल करने के बाद सभी 11 सदस्यों को न्योता भेज दिया गया है.
बैठक जस्टिस शाह की अध्यक्षता में होगी. सूत्रंे ने बताया कि बैठक में कालेधन से निपटने की नीति, मौजूदा जांच की स्थिति तथा सभी विभागों के पास इस बारे में उपलब्ध ब्योरे पर विचार-विमर्श किया जायेगा.