भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय सीट से लगातार आठवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली सांसद एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि लोकसभा का अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में उनसे अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है.
सुमित्रा ने बताया, लोकसभा का अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में किसी ने अब तक मुझसे बात नहीं की है. समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का हवाला देते हुए सुमित्रा ने कहा कि उन्हें भी समाचार पत्रों के माध्यम से ही इसकी जानकारी मिली, हालांकि अब तक इस संबंध में मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. सुमित्रा ने कहा कि छह जून तक इस संबंध में सब कुछ साफ हो जाएगा.