23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये नेहरु

नयी दिल्ली : देश ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को आज उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर याद किया. इस मौके पर कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शांति वन में नेहरु की समाधि पर […]

नयी दिल्ली : देश ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को आज उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर याद किया. इस मौके पर कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शांति वन में नेहरु की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसुफ श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में शामिल रहे. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भी देश के पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. उनकी समाधि पर भक्ति गीत बजाए गए और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. नेहरु का जन्म 14 नवंबर, 1889 और निधन 27 मई, 1964 को हुआ था.

* प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरु को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए. प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के कुछ ही समय बाद मोदी ने ट्वीट करके नेहरु के प्रति सम्मान व्यक्त किया.

मोदी ने नेहरु की 50वीं पुण्यतिथि पर ट्वीट किया, मैं हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें