पानीपत:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के पानीपत में एक गर्भवती महिला के सिविल अस्पताल के पार्क में ही बच्चे को जन्म देने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है. आयोग ने शुक्र वार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि मीडिया रिपोर्टो के आधार पर उसने इस मामले का स्वत संज्ञान लिया है.
रिपोर्टो में कहा गया है कि प्रसव पीड़ा के बाद इस महिला को 16 मई की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था लेकिन वहां डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक अनुसार गर्भवती महिला को एनीमिया था और अस्पताल में रक्त नहीं होने की वजह से उसे पीजीआइ खानपुर रेफर किया गया था. महिला ने अस्पताल के पार्क में ही बच्चे को जन्म दिया. आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया में आयी रिपोर्ट सही है तो महिला और उसके बच्चे के अधिकारों का उल्लंघन है. उसने राज्य के स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है.