नयी दिल्ली : देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. दरअसल नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत इसी दिन हुआ था. करीब दस साल तक चले गृहयुद्ध के बाद नेपाल में राजशाही का अंत हुआ. इसके बाद से माओवादी देश की राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हुए. नेपाल के वामपंथी दल को चुनाव में जीत मिली और तत्कालीन नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र को अपदस्थ कर देश को गणतंत्र घोषित कर दिया गया.
देश दुनिया के इतिहास में 28 मई का दिन और भी कई घटनाओं के लिए दर्ज है. इन घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1883: हिंदुत्ववादी नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म.
1908: जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म.
1959: दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की.
1967: 65 साल के ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे.
1996: रूस चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ.
1998: पकिस्तान ने पहला परमाणु परीक्षण किया.
2002: नेपाल में फिर आपातकाल लगा.
2008: नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत.
2008: अमेरिका ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाया.