23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 मई का इतिहास: नेपाल में आज ही के दिन हुआ था 240 बरस पुरानी राजशाही का अंत

नयी दिल्ली : देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. दरअसल नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत इसी दिन हुआ था. करीब दस साल तक चले गृहयुद्ध के बाद नेपाल में राजशाही का अंत हुआ. इसके बाद से माओवादी देश की राजनीति की […]

नयी दिल्ली : देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. दरअसल नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत इसी दिन हुआ था. करीब दस साल तक चले गृहयुद्ध के बाद नेपाल में राजशाही का अंत हुआ. इसके बाद से माओवादी देश की राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हुए. नेपाल के वामपंथी दल को चुनाव में जीत मिली और तत्कालीन नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र को अपदस्थ कर देश को गणतंत्र घोषित कर दिया गया.

देश दुनिया के इतिहास में 28 मई का दिन और भी कई घटनाओं के लिए दर्ज है. इन घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1883: हिंदुत्ववादी नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म.

1908: जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म.

1959: दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की.

1967: 65 साल के ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे.

1996: रूस चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ.

1998: पकिस्तान ने पहला परमाणु परीक्षण किया.

2002: नेपाल में फिर आपातकाल लगा.

2008: नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत.

2008: अमेरिका ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें