मुंबई: नासिक से मनसे के नेता हेमंत गोडसे आज अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल हो गए. पूर्व शिवसेना सांसद राजा भाउ गोडसे के भतीजे हेमंत पार्षद हैं और समीर भुजबल (राकांपा) के खिलाफ नासिक से उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे.
वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में उनकी मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. गोडसे ने आरोप लगाया कि राकांपा के छगन भुजबल और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के करीबी सहायक और विधायक वसंत गीते के बीच मौन साठगांठ है. उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय मनसे नेता इस बात की रणनीति तैयार कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव भुजबल के लिए निर्बाध रहे.’’