इन्दौर : पुलिस ने सात साल तक एक महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी से मुकरने पर एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. संयोगितागंज पुलिस थाना सूत्रों ने आज बताया कि शहर के रेजीडेंसी क्षेत्र में एक स्कूल की 32 वर्षीय शिक्षिका की शिकायत पर उसके साथ काम करने वाले भालेरियन इक्का के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा कि स्कूल के होस्टल में उसके साथ काम करने वाला भालेरियन शादी का झांसा देकर सन् 2007 से 2013 तक लिव इन रिलेशन में उसके साथ रहा. बाद में वह छत्तीसगढ चला गया और वहां उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.