23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है : संघ

नयी दिल्ली : भाजपा को स्पष्ट बहुमत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में परिवर्तन की प्रक्रिया में शुरू हो गयी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अयोध्या में राममंदिर में बनेगा, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी के घोषणापत्र […]

नयी दिल्ली : भाजपा को स्पष्ट बहुमत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में परिवर्तन की प्रक्रिया में शुरू हो गयी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अयोध्या में राममंदिर में बनेगा, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी के घोषणापत्र में उल्लेख है और सरकार को इस बारे में निर्णय करना है.

भाजपा नीत राजग की विजय पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में बदलाव के लिए वोट दिया है. संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि बदलाव के लिए जनादेश अपेक्षित था. हमारे लिए खुशी की बात है. हम मोदी जी और उनके नेतृत्व में बनने वाली नयी सरकार को बधाई देते हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि सरकार देश की बेहतरी के लिए अच्छा काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है. माधव ने कहा कि मौजूदा रुझान से पता चलता है कि जनता ने मोदी के जरिए भाजपा में अपनी निष्ठा जतायी है. यह पूछने पर कि सरकार गठन में संघ की क्या भूमिका होगी, माधव ने कहा कि संघ की सरकार या मंत्रिपरिषद के गठन में कोई भूमिका नहीं है.

ये सब पार्टी (भाजपा) और उसके नेता तय करेंगे. चुनावों में संघ की भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी भूमिका केवल चुनाव से पहले जनता को शिक्षित करना था और उन्हें बताना था कि आज देश कौन सी चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं ने घर- घर जाकर अच्छा प्रचार किया.उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि मोदी जी के बड़े प्रयास और पार्टी तथा स्वयंसेवकों के प्रयासों की बदौलत जो परिणाम हम आज देख रहे हैं, वे बडा बदलाव दर्शाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें