नयी दिल्ली : मतदान के दिन नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की मांग की. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने ट्विटर पर कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन करते हुए आज दिए गए में मोदी के वीडियो संदेश को चैनल कैसे दिखा सकते हैं. चुनाव आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए.
वाराणसी में आज चल रहे मतदान के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने अपने संदेश में इस तीर्थ नगरी की गंगा जमुनी तहजीब की चर्चा की तथा मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोटों के जरिये एकता एवं सौहार्द की भावना को प्रदर्शित करें. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वाराणसी में वोट डाले जा रहे हैं.
मोदी वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करुंगा कि वे चुनाव के अंतिम चरण में उसी उत्साह एवं भावना के साथ मतदान करें, जो अभी तक उन्होंने दिखायी है. काशी के मेरे भाई..बहनों काशी का सम्मान शांति, भाईचारे एवं एकता में है.’’
उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की जीवतंता की सराहना करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों को भारतीय लोकतंत्र की सफलता का विश्लेषण करना चाहिए. भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने कहा, ‘‘पश्चिमी जगत को इस बात का भी विश्लेषण करना चाहिए कि क्या कारण है कि करोडों लोग इस भीषण गर्मी में इस चुनाव में इतने उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे हैं.’’