भोपाल : एक बार फिर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को गुस्सा आया गया. गुस्सा भी इतना तेज आया कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को चांटा मार दिया.
भोपाल में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को उस वक्त गुस्सा आ गया जब पीसीसी दफ्तर में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत के लिए होड़ लग गयी. पार्टी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और धक्का मुक्की भी कर रहे थे.
दिग्विजय सिंह ने इशारे से मना किया, लेकिन भीड़ में सुनने वाला कोई नहीं था. कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति और सांसदों की बैठक में दिग्विजय सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.