नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज कहा कि एक्जिट पोल के नतीजे 12 मई की शाम साढे छह बजे के बाद प्रसारित किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि नौ चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए कल मतदान होना है.
आयोग ने एक आदेश में कहा, ‘‘किसी भी तरह की शंका को दूर करने के लिए यह स्पष्ट किया जाता है कि कानून :जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 ए: के तहत एक्जिट पोल के नतीजे 12 मई, 2014 की शाम साढे छह बजे के बाद ही प्रसारित किए जा सकते हैं, जैसा आयोग ने पहले ही अधिसूचित किया है.’’