28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने तय की तीन लाख किलोमीटर की दूरी

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए धुआंधार प्रचार का दौर थम गया है और भाजपा के दावे के अनुसार प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब तक देशभर में तीन लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रिकॉर्ड बना चुके हैं. प्रचार के परंपरागत और अभिनव तौर-तरीकों के मिलेजुले स्वरूप […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए धुआंधार प्रचार का दौर थम गया है और भाजपा के दावे के अनुसार प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब तक देशभर में तीन लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रिकॉर्ड बना चुके हैं. प्रचार के परंपरागत और अभिनव तौर-तरीकों के मिलेजुले स्वरूप के साथ 5827 कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. भाजपा ने इसे भारत के चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा जनसंपर्क बताया है, जिसमें मोदी पिछले साल 15 सितंबर से 25 राज्यों में 437 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं और 1350 3डी रैलियों में भाग ले चुके हैं.

मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रमों की कुल संख्या 5827 बतायी गयी है, जिसमें उनके 4000 चाय पे चर्चा कार्यक्रम भी शामिल हैं. इनमें मोदी ने देश के अनेक शहरों की जनता से वीडियो लिंक के माध्यम से चर्चा की. इसके अलावा मोदी के दो बड़े रोड-शो भी गिने जा सकते हैं जो उन्होंने वड़ोदरा और वाराणसी में किये. इन दोनों सीटों से वह उम्मीदवार हैं.

भाजपा ने दावा किया है कि मोदी सीधे तौर पर 5 से 10 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं. मोदी के इस अभियान की पहली रैली पिछले साल 15 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी में हुई, जो पूर्वसैनिकों की रैली थी. उनकी यह प्रचार यात्रा 10 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित रैली के साथ समाप्त हुई.

चुनाव प्रचार अभियान

* 5827 कार्यक्रमों में लिये भाग

* 437 जनसभाओं को किया संबोधित

* 1350 3डी रैलियों में ले चुके हैं भाग

* 15 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी में हुई मोदी की पहली रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें