नयी दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर लगातार बढते गतिरोध और चीन द्वारा अक्सर सीमा का उल्लघंन किये जाने के बाद भारत सरकार गंभीर हो गयी है. यही कारण है कि सरकार ने सीमा पर 40,000 सैनिकों की नियुक्ति के लिए पहल की है.
इसके तहत सीमा पर माउंटेन स्ट्राइक कोर गठन का प्रस्ताव है. इसमें 40,000 से अधिक जवान होंगे, इसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में होगा. ऐसा होने पर भारत को पहली बार तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में किसी भी तरह के चीनी हमले के खिलाफ आक्रामक प्रहार करने की शक्ति हासिल होगी.
सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर माउंटेन स्ट्राइक कोर गठन के प्रस्ताव को दी जाने वाली सहमति से पहले रक्षा मंत्रालय ऐसे कई सवालों का स्पष्टीकरण दे चुका है, जो वित्त मंत्रालय द्वारा उठाए गए थे. पूर्वोत्तर सीमा के प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय अब वित्त मंत्रालय से किसी और सवाल की उम्मीद नहीं कर रहा है.