23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजफायर उल्लंघन : भारत ने पाक उप उच्चायुक्त को किया तलब, पांच नागरिकों की मौत पर विरोध दर्ज कराया

नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू कश्मीर में भारतीय क्षेत्र में बिना उकसावे की गोलीबारी में पांच निर्दोष नागरिकों के मारे जाने पर पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और गहरा विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर […]

नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू कश्मीर में भारतीय क्षेत्र में बिना उकसावे की गोलीबारी में पांच निर्दोष नागरिकों के मारे जाने पर पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और गहरा विरोध दर्ज कराया.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को सोमवार को तलब किया गया और उनके समक्ष अग्रिम सीमा से दो किलोमीटर दूर निर्दोष भारतीय नागरिकों को उच्च क्षमता के हथियारों से निशाना बनाये जाने पर गहरा एतराज व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत निंदनीय बताया. पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त से कहा गया कि ऐसा जघन्य कार्य स्थापित मानवीय मूल्यों एवं पेशेवर सैन्य आचार के खिलाफ हैं.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी प्राधिकार से कहा गया है कि वह ऐसे जघन्य कार्यो की जांच करे और सैन्य बलों से तत्काल इस तरह के कार्यो को छोड़ने को कहे. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे की गोलीबारी एवं नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन के बारे में चिंताओं को हम लगातार साझा करते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में अब तक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैन्य बलों की ओर से 560 बार ऐसे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा चुका है जिसमें 23 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है और 70 अन्य घायल हुए हैं. बयान के अनुसार, पाकिस्तानी पक्ष से यह भी कहा गया कि वह सीमापार से गोलीबारी की आड़ में आंतकवादियों की घुसपैठ कराने से भी बाज आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें