जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा स्थित एक धार्मिक शिक्षण संस्थान में एक शिक्षक ने साढ़े सात साल कीएक बच्ची का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया, पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत दर्ज करायी थी कि दरसगाह के एक शिक्षक ने उनकी बेटी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची ने स्कूल से लौटने के बाद निजी अंगों में दर्द की शिकायत की थी. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी शाहनवाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि चिकित्सकीय जांच में बच्ची से बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है.