23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा के बाद अब तमिलनाडु में तोड़ी गयी पेरियार की मूर्ति, दो व्यक्ति किये गये गिरफ्तार

वेल्लोर( तमिलनाडु) : तमिलनाडु में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद मंगलवार की देर रात को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी ‘पेरियार’ की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गयी. पुलिस ने दावा किया कि इस घटना को नशे में धुत दो व्यक्तियों ने […]

वेल्लोर( तमिलनाडु) : तमिलनाडु में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद मंगलवार की देर रात को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी ‘पेरियार’ की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गयी. पुलिस ने दावा किया कि इस घटना को नशे में धुत दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया. यह घटना राजनीतिक रूप से महत्व रखती है, क्योंकि भाजपा के एक नेता ने संकेत दिया था कि तर्कवादीनेता की प्रतिमा का अगला नंबर हो सकता है, जिसे गिराया जा सकता है. इससे पहले लेनिन की प्रतिमा को त्रिपुरा में संदिग्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया था.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: त्रिपुरा में जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति पर चला दिया बुलडोजर

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर हुई है. दोनों ने नशे की हालत में तिरूपत्तूर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संदेह है कि मुथुरमन भाजपा का कार्यकर्ता है. वहीं, माना जाता है कि फ्रांसिस भाकपा का कार्यकर्ता है.

इससे पहले दिन में भाजपा नेता एच राजा ने तमिल में की गयी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि लेनिन कौन है तथा लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा हटायी गयी और कल तमिलनाडु में ईवी रामासामी की प्रतिमा होगी. हालांकि, बाद में पोस्ट हटा दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें