वाराणसी : लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक चर्चित मुकाबलों में से एक मुकाबला वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच हो रहा है जिसे कवर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया मंदिरों के इस शहर में उमड़ आया है. मोदी और केजरीवाल को हाल ही में टाइम पत्रिका की विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में जगह मिली थी.
विदेशी मीडिया में यह मानने वालों की कमी नहीं है कि आप नेता अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच लड़ाई विचारों की लड़ाई है जिनकी गूंज उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र की तुलना में वैश्विक श्रोताओं के लिए अधिक है.
एएफपी के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ क्रिस ओटोन ने कहा कि वाराणसी में मुकाबला विदेशी मीडिया के लिए इस लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक ध्यान खींचने वाला मुकाबला है क्योंकि अपने समय के दो बहुचर्चित भारतीय राजनीतिज्ञ यहां आमने सामने हैं.
पिछले कुछ दिनों से इस चर्चित सीट पर हो रहे प्रचार को कवर कर रहे ओटोन ने बताया ऐसा बार बार नहीं होता जब विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में टाइम पत्रिका द्वारा चुने गए दो प्रत्याशी एक ही सीट से चुनाव लडें. दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची से दो सप्ताह पहले टाइम पत्रिका के रीडर्स पोल में केजरीवाल मोदी से आगे थे.