15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट इलेक्शन में मिली जीत पर बोले मोदी- Thank you for support

नयी दिल्ली : पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए वोटरों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्‌वीट किया – मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा की जनता बोली है. उन्होंने ट्‌वीट किया मैं इन तीनों राज्यों […]


नयी दिल्ली :
पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए वोटरों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्‌वीट किया – मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा की जनता बोली है. उन्होंने ट्‌वीट किया मैं इन तीनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने गुड गवर्नेंस के एजेंडा और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का समर्थन किया है. हम उनके सपनों को पूरा करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं.

मोदी ने ट्‌वीट किया- त्रिपुरा के लोगों ने जो किया है वह एक नये युग की शुरुआत है. त्रिपुरा के भाई-बहनों जो अभूतपूर्व समर्थन हमें दिया है उसके लिए धन्यवाद या कोई भी और शब्द कम मालूम होता है. हम त्रिपुरा को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
त्रिपुरा की जीत कोई साधारण जीत नहीं है, बल्कि यह शून्य से शिखर तक की यात्रा है. इस अभूतपूर्व जीत के लिए मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूं. त्रिपुरा में यह ऐतिहासिक जीत वैचारिक जीत का परिणाम है. यह लोकतंत्र की जीत है. हम त्रिपुरा में एक बेहतरीन सरकार बनायेंगे.
मोदी ने मेघालय के लोगों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि प्रदेश का कल्याण ही हमारा एजेंडा और यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों की सेवा में अपना सौ प्रतिशत दिया.

उन्होंने नागालैंड के लोगों का भी धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा के मूल्यों और हमारे गठबंधन में विश्वास जताने के लिए बहुत शुक्रिया. मैं प्रदेश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम नागालैंड के विश्वास और समृद्धि के लिए कार्य करते रहेंगे. मैं प्रदेश के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की सराहना करता हूं.
समय और चुनाव के बाद चुनाव में भारत के लोगों ने हमारे सकारात्मक और विकासात्मक कार्यों में अपना विश्वास जताया है, जिससे हमें मजबूती है. आज जनता नकारात्मकता और विध्वसंक सोच को स्वीकार नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें