22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन आयोग भाजपा के प्रदर्शन के फैसले पर हैरान और निराश

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने नरेन्द्र मोदी को आज वाराणसी में उनके कार्यक्रमों के लिए अनुमति से इंकार किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करने के भाजपा के फैसले पर बुधवार रात ‘‘हैरानी’’ और ‘‘निराशा’’ जतायी. भाजपा नेता अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आयोग द्वारा ‘‘कानून के अनुसार […]

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने नरेन्द्र मोदी को आज वाराणसी में उनके कार्यक्रमों के लिए अनुमति से इंकार किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करने के भाजपा के फैसले पर बुधवार रात ‘‘हैरानी’’ और ‘‘निराशा’’ जतायी.

भाजपा नेता अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आयोग द्वारा ‘‘कानून के अनुसार और जमीनी हालात के अनुसार ’’ मामले को सुलझाए जाने के प्रयासों के बावजूद प्रदर्शनों की घोषणा की गयी है. निर्वाचन आयोग में प्रधान सचिव आर के श्रीवास्तव ने कहा कि पहले एक भाजपा प्रतिनिधि विद्यासागर राय ने छह मई को वैकल्पिक स्थान की अपील की थी, जेटली ने बाद में निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्रक्रिया को आगे नहीं बढाने को कहा.

पत्र में कहा गया है, ‘‘ पूरे मामले में , आयोग ने केवल जिला मजिस्ट्रेट की राय पर आगे बढने का फैसला नहीं किया बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा डीजीपी से भी विचार विमर्श किया गया जिन्होंने (बेनिया बाग) मैदान की क्षमता समेत सुरक्षा और उपयुक्तता जैसे पहलुओं की भी तस्दीक की.’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘ आप इसकी सराहना करेंगे कि आयोग सक्षम प्राधिकार द्वारा जाहिर की गयी सुरक्षा चिंताओं को अनदेखा नहीं कर सकता.’’ इसमें कहा गया है कि आयोग जारी चुनावों के संबंध में भाजपा समेत राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे पर तुरंत गौर करता आया है. इसमें कहा गया है, ‘‘ इसलिए आयोग हैरान और निराश है कि आपकी पार्टी ने इस मामले में प्रदर्शन करने का चुनाव किया है जिसे कानून और जमीनी सचाइयों के अनुसार सुलझाने का प्रयास किया गया.’’

जेटली को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि जिला मजिस्ट्रेट ने ‘‘गंगा पूजन’’ और ‘‘नामी गिरामी नागरिकों से मुलाकात’’ की अनुमति प्रदान कर दी थी और रैली के लिए मंजूरी पर सुरक्षा तथा संबंधित चिंताओं के कारण विचार किया जा रहा था. पत्र में कहा गया है कि रैली की अनुमति का मामला जिला स्तर पर देखा जाता है , सीधे निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं.

गौरतलब है कि भाजपा ने कल वाराणसी में मोदी के सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा कर निर्वाचन आयोग से सीधे टक्कर ले ली है. वाराणसी जिला प्रशासन ने देर रात में मोदी के चार कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी लेकिन भाजपा ने इसे ठुकराते हुए कहा कि अनुमति देने में बहुत देर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें