22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्लियामेंट में गरमागरम बहस के बीच गूंजेगी नौनिहालों की किलकारी, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : संसद में आमतौर पर राजनीतिक चर्चाओं और सांसदों के भाषणों की गूंज रहती है, लेकिन अब परिसर में नौनिहालों की किलकारी भी गूंजेगी. संसद भवन परिसर में शिशु सदन (क्रेच) का निर्माण किया गया है, ताकि वहां काम करने वाली महिला कर्मचारी अपने बच्चे को वहां रखकर चिंता मुक्त वातावरण में काम […]

नयी दिल्ली : संसद में आमतौर पर राजनीतिक चर्चाओं और सांसदों के भाषणों की गूंज रहती है, लेकिन अब परिसर में नौनिहालों की किलकारी भी गूंजेगी. संसद भवन परिसर में शिशु सदन (क्रेच) का निर्माण किया गया है, ताकि वहां काम करने वाली महिला कर्मचारी अपने बच्चे को वहां रखकर चिंता मुक्त वातावरण में काम कर सकें. उम्मीद है कि यह क्रेच संसद सत्र के अगले भाग में काम करने लगेगा. संसद भवन परिसर में क्रेच का सृजन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः स्कूल की बाल संसद में बनेंगे प्रधानमंत्री

लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पांच फरवरी को इस क्रेच का अनौपचारिक तौर पर उद्घाटन किया था. इसके रखरखाव एवं व्यवस्था के लिए एक कल्याण अधिकारी की तैनाती की गयी है, जिसमें शुरुआत में 16 बच्चों के रखने की व्यवस्था की गयी है. यहां पर महिला कर्मचारियों को बच्चों को दूध पिलाने के लिए ‘फीडिंग रूम’ की भी व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि क्रेच में पंजीकरण के लिये काफी आवेदन आ रहे हैं और इन्हें वरीयता एवं जरूरत के आधार पर तय किया जा रहा है. इसमें सबसे अधिक वरीयता ‘सिंगल मदर’ और दूसरी वरियता ‘सिंगल फादर’ को दी जा रही है. इसके अलावा काफी संख्या में दंपति भी यहां काम करते हैं और उन्हें तवज्जो दी जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि सत्र के दौरान कुछ कर्मचारियों को काफी समय तक सदन में रहना पड़ता है, क्रेच में इन्हें भी प्राथमिकता दी जा रही है. इसमें यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि घर से दूरी कितनी है. उन्होंने बताया कि हम आगे इसका विस्तार भी करेंगे. यह इस आधार पर तय किया जायेगा कि कितनी उम्र के बच्चे आ रहे हैं. शिशु सदन में लम्बे समय तक बच्चों को रखना है, तो वहां कई तरह की गतिविधियों से जुड़ी सुविधाओं की जरूरत होगी. ऐसे में वहां पाठ्य सामग्री एवं खेल सामग्रियों का भी प्रबंध किया गया है.

संसद भवन में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए शिशु सदन का निर्माण संसद सौंध विस्तार की नयी इमारत में किया गया है. क्रेच का निर्माण करीब 1500 वर्ग फुट क्षेत्र में किया गया है. संसद में कुछ समय पहले मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 पारित किया गया था, जिसमें कुछ श्रेणी की संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्रेच का निर्माण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें