आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पैरा कमांडोज भी शामिल हो गये हैं. भारतीय जवान आतंकियों की तलाश में जेसीओ क्वार्टर की तलाशी ले रहे हैं, जहां आतंकी घुसे थे. यूपी के सहारनपुर के सरसावा बेस से भी पैरा कमांडो को रवाना किया जा रहा है.
सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर ऑपरेशन चल रहा है, तो इस बीच में कोई बयान देना उचित नहीं होगा. लेकिन, मैं इस बात के लिए आश्वत हूं कि हमारे जवान अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और वे आप लोगों का मस्तक झुकने नहीं देंगे.
सुंजवान कैंप पर हुए आतंकी हमले में दो जेसीओ शहीद हो गये और छह अन्य घायल हुए हैं. यह बयान जम्मू कश्मीर के संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने दी है. सुंजवान आर्मी कैंप जम्मू शहर में स्थित है. जम्मू कश्मीर के संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने बताया कि जम्मू आतंकी हमले के घायलों में एक कर्नल रैंक का अफसर शामिल है.
#UPDATE on #Sunjwan Army Camp terror attack: A total of 2 Army personnel have lost their lives, 4 others, including daughter of a personnel, injured. Operation continues. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 10, 2018
जम्मू आतंकवादी हमला : भाजपा विधायकों के पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने के कारण जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा.
#अब आखिरी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. पुलिस सर्च ऑपरेशन में भी जुटी है. ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
#आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
#गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की.
#आर्मी कैंप से गोलियों की आवाज आ रही है. 500 मीटर के दायरे में स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
#जम्मू शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
#जम्मू के IGP एसडी सिंह जमवाल ने जानकारी दी कि सुबह लगभग 4:55 पर एक संतरी ने संदिग्ध हरकत देखी. संतरी ने फायर किया तो जवाब में उधर से भी गोली चली. कितने आतंकी हैं, यह पता नहीं है. हमले में एक हवलदार और उनकी बेटी घायल हुई है.
#आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है.
जम्मू : जम्मू शहर से करीब दस किलोमीटर दूर सुंजवान कैम्प पर आतंकियों ने शनिवार तड़के हमला कर दिया. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह पांच बजे आतंकी सुनजवां कैम्प घुस गये. इससे पहले गेट पर तैनात सन्तरी ने संदिग्ध हरकत देखी जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई. इस दौरान तीन से चार आतंकी दो-दो की तादाद में कैम्प में दाखिल हो गये.
जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कविंद्र गुप्ता ने इस आतंकी हमले को नया एंगल दिया है. उन्होंने कहा है कि सुनजवां कैंप के पास काफी संख्या में रोहिंग्या मुसमान रहते हैं. ऐसे में हो सकता है कि आंतकियों ने रोहिंग्या को एक हथियार के रूप में प्रयोग किया हो. उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान यह बयान दिया. वहीं, जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मला सिंह ने कहा है कि हमलावर पाकिस्तानी हैं, लेकिन रोहिंग्या का हाथ हुआ तो जांच करायेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हमले पर लगातार संपर्क में बने हुए हैं.भाजपा विधायकों ने आज पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाये.
बताया जा रहा है कि आतंकी जेसीओ फैमिली क्वाटर की ओर घुसे हैं. फायरिंग के दौरान एक जेसीओ की मौत हो गयी और एक बच्चा घायल हो गया हैं जबकि 5 अन्य जवान भी जख्मी हुए हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों के पास ऐसा इनपुट था कि अफजल गुरु की पांचवी बरसी पर अफजल गुरु स्क्वाड के आतंकी इस तरह का हमला कर सकते हैं.