22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणुका पर मोदी की टिप्पणी के बाद किरण रिजीजू के वीडियो ने बढ़ाया विवाद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी तुलना रामायण सीरियल की हंसी से किये जाने पर कांग्रेस ने आज ऊपरी सदन में तीखा विरोध किया. कांग्रेस के सांसद को आज प्रश्न काल के दौरान अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कहा कि पीएम मोदी […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी तुलना रामायण सीरियल की हंसी से किये जाने पर कांग्रेस ने आज ऊपरी सदन में तीखा विरोध किया. कांग्रेस के सांसद को आज प्रश्न काल के दौरान अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कहा कि पीएम मोदी एक महिला सांसद पर ऐसी टिप्पणी करने के लिए माफी मांगें. इस कारण सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी. उधर, इस मामले में गृह राज्य मंत्री किरणकिरण रिजीजू द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने से विवाद और बढ़ गया है. इस वीडियो में रेणुका चौधरी को शूर्पणखा जैसा दिखाया गया है. रेणुका चौधरी ने इसे महिला का अपमान बताया है और कहा है कि वे इसके खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की बात करते हैं और एेसा काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वे दो बेटियों की मां व किसी की पत्नी हैं.

इस मामले को लेकर विपक्ष की महिला सांसदों ने आज सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकार कर शिकायत की और आैर आवश्यक कदम उठाने की मांग की. कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस विवाद पर कहा है कि सदन में जब हमलोग होते हैं तो हंसी-मजाक चलता है, हमारे बीच तब खिलाड़ी जैसी प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन कोई निजी दुश्मनी नहीं होती है. इसलिए पीएम की टिप्पणी के बाद किरण
किरण रिजीजूका व्यवहार सही नहीं है.

राज्यसभा में क्या हुआ?

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस की कुमारी शैलजा व राजीव शुक्ला खड़े होकर अपनी बातें कह रहे थे. इस दौरान सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष को समझाने का प्रयास किया व बार-बार शांति बनाये रखने की अपील की. उसके बावजूद सांसद खड़े होकर अपनी नाराजगी जताते रहे. इससे नाराज सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

उल्लेखनीय है कि कल प्रधानमंत्री राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विपक्ष के सांसद अपना विरोध जता रहे थे. इसी दौरान रेणुका चौधरी किसी बात पर जोर से हंस पड़ीं, जिन्हें सभापति वेंकैया नायडू ने रोकना चाहा, जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि सभापति महोदय, ऐसा न करें, रेणुका जी को हंसने से, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने को मिली है.

हालांकि 12 बजे के बाद भी सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी और इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें