भुवनेश्वर: ओडिशा के देवगढ़ जिले में दो महिलाओं ने एक 11 वर्षीय किशोरी को जलाकर मार डाला. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुये आज कहा कि आरोपी महिलाओं ने किशोरी पर अनार चुराने के आरोप में उनकी बेटी का नाम लेने की सजा उसे दी. दोनों आरोपी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना राजधानी भुवनेश्वर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित देवगढ़ जिले के बलीवाली गांव की है. पुलिस ने बताया कि रिंकी और उनकी तीन सहेलियों पर कथित रूप से माझी प्रधान के बगीचे से अनार चुराने का आरोप था. रिंकी ने चेतावनी देने के बावजूद अनार चोरी की बात और सहेलियों के नाम का खुलासा कर दिया.
सहेलियों की माता इस बात से नाराज होकर उसे सबक सिखाने की ठान लीं. जब रिंकी घर पर अकेली थी, दोनों आरोपी महिलाओं ने उसके घर में घुसकर उसके ऊपर किरोसिन डालकर आग लगा दी, और वहां से भाग गई. पास-पड़ोस के लोगों ने रिंकी को जलता देखकर आग बुझाई और उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.