अमेठी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज दावा किया कि अमेठी में भी ‘मोदी की लहर’ चल रही है और अर्से से नेहरु-गांधी परिवार की राजनीतिक जमीन बने इस क्षेत्र की जनता इस बार नया इतिहास लिखेगी
शाह ने गौरीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने आया था. यहां भी मोदी की लहर चल रही है. अमेठी में अर्से से नेहरु-गांधी परिवार का कब्जा है लेकिन इस बार यहां की जनता नया इतिहास लिखेगी.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा अमेठी में चुनाव जीतने के लिये लड रही है और जल्द ही यहां नरेन्द्र मोदी आकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
इस बीच, भाजपा के अमेठी चुनाव प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आगामी पांच मई को अमेठी के गौरीगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.