अमेठी : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि देश से भ्रष्टाचार और वंशवाद खत्म करने के लिये अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रत्याशी राहुल गांधी का हारना जरुरी है.केजरीवाल ने अमेठी से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में जगदीशपुर में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को लूटा है.
जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है. अमेठी के लोग वंशवाद से त्रस्त हो चुके हैं और देश में बदलाव की हवा चल रही है. उन्होंने कहा कि देश से भ्रष्टाचार और वंशवाद को खत्म करने के लिये अमेठी से राहुल का हारना जरुरी है. यहां से निकलने वाला संदेश पूरे मुल्क में बदलाव की लहर लाएगा.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नेहरु-गांधी परिवार ने अमेठी को अपनी जागीर समझ रखा है. इसी परिवार के लोगों के इशारे पर ‘आप’ के प्रत्याशी कुमार विश्वास पर जान से मारने की नीयत से हमला कराया गया. इस जवाब जनता सात मई को वोट की चोट करके देगी. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल बताएं कि अमेठी के चुनाव में जो 500 करोड रुपये आये हैं वह कहां का काला धन है.’’