चेन्नई : गलूर-गुवाहाटी ट्रेन में आज हुए दोहरे बम धमाकों में जान गंवाने वाली 22 साल की स्वाति की दो महीने में शादी होने वाली थी. हैदराबाद के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढाई कर चुकी स्वाति ने चार महीने पहले ही बेंगलूर की एक जानीमानी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी शुरु की थी. आज हुए धमाके के वक्त वह अपनी एक दोस्त के साथ घर लौट रही थी.
स्वाति की दर्दनाक मौत की खबर जब गुंटूर में उसके परिवार को मिली तो उसके माता-पिता और रिश्तेदार मातम में डूब गए. रो-रोकर बेहाल हो चुकीं स्वाति की दादी राजलक्ष्मी ने कहा, ‘‘आज उसे घर आना था. पर अब उसकी लाश आ रही है. दो महीने में उसकी शादी होने वाली थी.’’ चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बेंगलूर-गुवाहाटी ट्रेन के एस-4 और एस-5 कोच में हुए बम धमाकों में 14 लोग जख्मी भी हुए.