बलिया : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार भाजपा नेता मनोज तिवारी ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए उन पर आतंकवादियों को मदद करने वाली अमेरिकी संस्था से सहयोग लेने का आरोप लगाया. तिवारी ने बलिया से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह के समर्थन में बैरिया में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि केजरीवाल ‘देशद्रोही’ हैं, क्योंकि वह चुनाव लडने के लिये पीसीआरएफ नामक उस अमेरिकी संस्था से वित्तीय मदद ले रहे हैं जो आतंकवादियों को भी धन उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को धन उपलब्ध कराने के पीछे अमेरिकी संस्था का मकसद यह है कि देश में मतों का बिखराव हो, जिससे पूर्ण बहुमत के बजाय पंगु सरकार बने, नतीजतन भारत का तेजी से विकास ना हो सके.
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल भारत के प्रति खराब नीयत रखने वाली संस्था से मदद लेकर देशद्रोह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है बल्कि वह उनकी कार्यशैली के खिलाफ हैं. तिवारी ने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा मोदी के प्रधानमंत्री बनने की राह में रोडा अटकाने की खबरों को भाजपा में झगडा कराने की नीयत से उडाई गयी अफवाह करार दिया और कहा कि सिंह ने बडी मशक्कत से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, आखिर वह उनकी राह क्यों रोकेंगे.