अंबाला (हरियाणा) : अंबाला रेलवे डिविजन की पहली लोकोमोटिव ड्राइवर रजनी देवी का आज निधन हो गया है. रजनी देवी का निधन सिविल अस्पताल में प्रसव के दौरान हो गया. रजनी ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसकी मौत हो गयी. रजनी देवी के पति का कहना है कि उन्हें मैटेरनिटी वार्ड से इमरजेंसी […]
अंबाला (हरियाणा) : अंबाला रेलवे डिविजन की पहली लोकोमोटिव ड्राइवर रजनी देवी का आज निधन हो गया है. रजनी देवी का निधन सिविल अस्पताल में प्रसव के दौरान हो गया. रजनी ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसकी मौत हो गयी.
रजनी देवी के पति का कहना है कि उन्हें मैटेरनिटी वार्ड से इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करने में लापरवाही हुई जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. जबकि डॉ विनोट गुप्ता, सिविल सर्जन का कहना है कि मैंने मामले की जांच कर ली है और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है.
रजनी देवी के पति शिव शक्ति का कहना है कि मैंने अपनी पत्नी को तीन दिन पहले तब भरती किया था, जब उसे लेबर पेन शुरू हुआ था. बच्चे के जन्म के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और उसे मैटरनिटी वार्ड से इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
लेकिन उस वक्त लापरवाही बरती गयी, मैं खुद आक्सीजन का सिलिंडर लेकर गया था. वहीं डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि नॉर्मल डिलिवरी के बाद मरीज को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गयी.