आजमगढ : केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भविष्य में स्थितियां बनने पर तीसरे मोर्चे की सरकार को समर्थन देने के हाल के बयान से पलटते हुए आज कहा कि कांग्रेस किसी मोर्चे को समर्थन नहीं देगी. खुर्शीद ने आजमगढ और कौशाम्बी में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि मददगार कौन होगा, इसका भले ही पता ना हो लेकिन केंद्र में कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की ही सरकार बनेगी.
उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस किसी तीसरे मोर्चे को समर्थन नहीं देगी. गौरतलब है कि खुर्शीद ने गत 26 अप्रैल को फरुखाबाद स्थित अपने पुश्तैनी गांव पितौरा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जरुरत पडने पर कांग्रेस तीसरे मोर्चे को भी सरकार बनाने के लिये समर्थन देने या लेने पर विचार कर सकती है. खुर्शीद ने कहा कि कहा कि चुनाव के बाद साम्प्रदायिक शक्तियों के मुखालिफ दल ही कांग्रेस को समर्थन देंगे.
उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी के साथ-साथ आजमगढ से भी चुनाव लडने सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘‘दोस्तों पुराना गाना है कि..परदेसियों से ना अंखियां मिलाना, परदेसियों को है इक दिन जाना.’’ खुर्शीद ने कहा कि इस देश में मुस्लिम और हिन्दू को कभी अलग नहीं किया जा सकता. मोदी देश को जोडने नहीं बल्कि तोडने के लिये काम कर रहे हैं. भाजपा नेता गिरिराज सिंह द्वारा मोदी विरोधियों के पाकिस्तान जाने सम्बन्धी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत लोगों ने मोदी के खिलाफ मतदान किया था. उन्हें पाकिस्तान कब भेजा जा रहा है.