ईटानगर :गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को अब उपचुनाव में भी बड़ा झटका लगा है.भाजपा ने कांग्रेस से अरुणाचल प्रदेश की दो सीट छीन ली है. वहीं बंगाल में भी कांग्रेस को झटका लगा है. सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस से सबंग सीट छीन लिया है.
अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज करके दोनों सीटें कांग्रेस से हथिया ली है. इस तरह 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अब भाजपा के 49 विधायक हो गये हैं. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के नौ, कांग्रेस का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक है. पाक्के कसांग सीट पर भाजपा के बी.आर वाघे ने 475 वोटों के कम अंतर से जीत दर्ज करके कांग्रेस के अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और पूर्व उपमुख्यमंत्री कामेंग डोलो को पराजित किया.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी जे भट्टाचार्य ने बताया कि वाघे को 3,517 मत मिले जबकि डोलो को 3,042 वोट प्राप्त हुए. लिकाबली सीट पर भाजपा के कार्दो नेयिगयोर ने पीपीए के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुमके रिबा को 305 मतों से हराकर जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवार को 3,461 मत मिले जबकि पीपीए उम्मीदवार को 3,156 वोट मिले.
कांग्रेस उम्मीदवार मोदाम दिनी को केवल 362 मत मिले. इस सीट पर एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार सेंगो तेइपोडिया को 675 वोट हासिल हुए. इन सीटों पर 21 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 68.5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जोमदे केना का चार सितम्बर को निधन हो गया था जिसके बाद लिकाबली सीट रिक्त हो गई थी. गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 15 मार्च, 2014 को कामेंग डोलो के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद पाक्के-केसांग सीट खाली हो गई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने उपचुनावों में जीत के लिए भाजपा सदस्यों को बधाई दी है.
* तृणमूल का सबंग सीट पर कब्जा
पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस से सबंग सीट छीन ली है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी की उम्मीदवार गीता रानी भूइयां ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा की रीता मंडल को 64 हजार से भी अधिक मतों से हराया.
तृणमूल उम्मीदवार को 1,06,179 जबकि रीता को 41,987 वोट हासिल हुए. उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक वोट हासिल किये. भगवा पार्टी की अंतरा भट्टाचार्य को 37,476 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव भौमिक को 18,060 मतों से संतोष करना पडा. पश्चिम मिदनापुर जिले के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने इस बात की जानकारी दी.
पूर्व कांग्रेस विधायक मानस भूइयां के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था. वह अब तृणमूल की तरफ से राज्यसभा सदस्य हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भूइयां की पत्नी गीता को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने अपने पति से भी अधिक अंतर पर जीत दर्ज की.